बड़ी खबर: इतनी बारिश के बाद भी मडीखेडा में नहीं हो पा रहा है विद्युत उत्पादन- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। जिले में लगातार हो रही बारिश के बाद मडीखेडा बांध के सभी गेट खोले गए है। परंतु बाढ के चलते हालात यह हो गई है कि इस बांध से होने बाला विद्युत उत्पादन बंद है। बताया गया है कि फीडर में पानी न भरे इस लिए मात्र फीडर के लिए ही बिजली का उत्पादन किया जा रहा है।

बताया गया है कि इस तेज बारिश के चलते मडीखेडा से बिजली उत्पादन के बाद कल्याणपुर फीडर पर बिजली सप्लाई की जाती है। जहां से यह बिजली अन्यन्त्र भेजी जाती है। परंतु तेज बारिश के चलते कल्याणपुर फीडर पर बिजली सप्लाई नहीं हो पा रही है। जिसके चलते मडीखेडा से बिजली उत्पादन नहीं हो पा रहा है।

अब अगर टरवाईन को बंद कर दे तो यह पानी मडीखेडा फीडर में भरने का खतरा है। जिसके चलते टरवाईन को घुमाकर महज फीडर के लिए ही बिजली बनाई जा रही है। यहां बता दे कि तीनों टरवाईनों को एक साथ चलने पर 30 मेगाबाट बिजली का उत्पादन होता है।