SHIVPURI BREAKING NEWS : कूनो का पुराना पुल बह गया, आवागमन बंद,एक कार भी मिली

Bhopal Samachar
शिवपुरी। जिले में कल से बारिश की रफ्तार थमने से अब उफान पर जो नदी नाले थे वह अपने स्तर से नीचे आने लगे हैै। जिसके चलते नदी और नालों पर बने पुल भी दिखने लगे है। हालात यह है कि कई जगह पानी की तबाही से पुल पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गए है।

इसी के चलते श्योपुर शिवपुरी मार्ग पर बना कूनो नदी का पुल अब दिखाई देने लगा है। यह पुराना पुल बाढ के बाद बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गया है। जिसके चलते श्योपुर का आबागमन बंद कर दिया है। इस पुल से पैदल लोगों को निकलने दिया जा रहा है। परंतु इस छतिग्रस्त पुल से बाहनों की आबाजाही रोक दी है।

इसके साथ ही नदी का वहाब कम होने के बाद एक स्विप्ट कार भी मिली है। अब यह कार कहा से आई है यह स्पष्ट नहीं हो सका है। यह कार भी पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गई है।