मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से चर्चा करके आर्मी सपोर्ट मांगा था। आज दिनांक तक NDRF, SDRF, वायु सेना और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा था। भारतीय सेना के आ जाने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन प्रभावी तरीके से चलाया जा सकेगा क्योंकि सेना के लोगों को कश्मीर और उत्तराखंड जैसे इलाकों में आने वाली बाढ़ से नागरिकों को बचाने का अनुभव है।
दीपक सिंघई ने बताया कि शिवपुरी जिले की नरवर तहसील के गांव धमधोली में प्रधानाध्यापक बाबूलाल रावत और दृष्टिहीन शिक्षक रामगोपाल रावत जी का परिवार धमधौली गांव में बाढ़ में फंसा है। प्रशासन से वे दिन भर से गुहार लगा रहे हैं लेकिन अभी तक रेस्क्यू टीम ने मदद नहीं दी है।
शिवपुरी जिले में नरवर के पास चिताहरी गांव में जगजीत सिंह का परिवार पिछले 20 घंटे से बाढ़ में फंसा है। घर के चारों तरफ पानी ही पानी है। परिवार छत पर है। सिंध नदी के तेज बहाव में कभी भी ढह सकता है मकान।
ग्राम धनधौली तहसिल नरवर जिला शिवपुरी मे आशा रावत बाढ़ मे फंसी हुई है। वह गर्भवती है। आशा ने 2 दिन से कुछ नहीं खाया है।