पोहरी। जिले के पोहरी अनुविभाग के शंकरपुर ग्राम पंचायत के ग्राम तिमानी में फंसे पांच ग्रामीणों को पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित निकाल लिया है। इसके साथ ही तेज बहाव में बहे पहलवान की लाश भी आज मिल गई है।
जानकारी के अनुसार तिमानी में रांपी जो की कूनों नदी की सहायक नदी है। इसमें खेत पर बने कमरे की छत पर एक ही परिवार के पांच लोग फंस गए थे। जो लगातार प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे थे। परंतु 36 घंटे तक प्रशासन इनके पास पहुंचने तक में असमर्थ रहा। उसके बाद कल रात्रि में जब नदी का बहाव कम हुआ तो पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से रेश्क्यू कर इस बाढ में फंसे रविन्द्र यादव,पटन यादव,हक्की यादव,इनकी बहिन पार्वती यादव और रविन्द्र की पत्नि छुईंया को सुरक्षित निकाल लिया।
इस दौरान गांव का ही 50 वर्षीय पहलवान इन लोगों को खाना देने जा इस नदी में कूद गया था। जिसके चलते वह पानी के तेज वहाब में वह गया था। जिसकी आज लाश भी नदी के किनारे मिल गई है। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।