करैरा। जिले में बाढ से मची हाहाकार के बीच सभी विधानसभा क्षेत्रों में हाहाकार मच गई है। जिसके चलते लोग इन बाढ में फस गए है। इसे लेकर शिवपुरी जिला प्रशासन सेना और एनडीआरएफ की टीम की मदद से लगातार लोगों को रेश्क्यू कर निकाल रही है। इसी के चलते करैरा के ग्राम धंतोली में नदी की तेज धार में फसे 7 ग्रामीण बचाब के लिए अपने घर की छत पर चढ गए।
बताया गया है कि उक्त ग्रामीण 48 घंटे से अपने घर की छत पर बैठकर प्रशासन की मदद का इंतजार कर रहे थे। इसी के चलते आज प्रशासन ने एयर फोर्स की मदद से इन 7 ग्रामीणों को हैलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर सुरक्षित निकाल लिया है।