बेकाबू होते पानी की रफ्तार से ​बही टपकेश्वर महादेव मंदिर की सड़क: 4 किमी दूर हुए महादेव - Pichhore News

Bhopal Samachar
पिछोर। पिछोर सिरसौद सड़क से टपकेश्वर महादेव मंदिर को जाने वाली सड़क बमेरा की माता के मंदिर के आगे पानी के तेज बहाव के कारण बह गई। इससे बाहर से आ रहे दर्शनार्थियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अपने वाहन को यहीं रखकर लगभग 4 किलोमीटर पैदल चलकर टपकेश्वर महादेव मंदिर पर जाना पड़ रहा है।

मुहार निवासी कपिल दुबे ने बताया कि प्रसिद्ध शिवमंदिर पर प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। मुहारी के स्थानीय लोगों को भी राशन पानी लाना मुश्किल हो रहा है। पीडब्ल्यूडी के एसडीओ का कहना था कि यह सड़क हमारे अधिकार में नहीं है।

स्थानीय ग्राम पंचायत भी लोगों की इस परेशानी देखते हुए भी हाथ पर हाथ धरे बैठी है। लोगों ने सड़क ठीक करवाकर आवागमन चालू करने की मांग की है।