ग्रांउड जीरो से हार्दिक गुप्ता कोलारस। कोलारस अनुविभाग में जीवन दायिनी सिंध नदी मेे आई बाढ के कारण लोगो को जीवन के लिए संघर्ष करना पडा रहा हैं। गोराटीला में सिंध के सैलाब में फसे 24 लोगो का आज सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है। इन सभी फसे लोगो को एयरलिफ्ट किया गया है। यह सभी लोग रविवार से फसे हुए थे और 4 दिन के जीने की जिद लेकर मौत से मुकाबला कर रहे थे।
जानकारी के अनुसार गोराटीला के दोनो ओर से सिंध नदी निकल रही हैं गोराटीला पर पुल का निर्माण काम चल रहा हैं। इस पुल का निर्माण डायमंड कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्धवारा किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि पुल केे निर्माण में कंपनी के कर्मचारी और लेवर लगी हुई थी।
रविवार की शाम से सिंध नदी ने सीमाए लांघ दी और गोराटीला को चारो ओर से घेर लिया गोराटीला टापू बन गया चारो ओर केवल सिंध का पानी ही दिखाई दे रहा था। पुल का निर्माण कर रहे कंपनी के कर्मचारी और मजदूर इस टापू पर फंस गए। जिनकी संख्या 24 बताई जा रही थी।
इन लोगो को आज गुरूवार दोपहर को आर्मी के हैलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट कराया गया। बाढ की चपेट में आए कंपनी के साईड मैनेजर गौतम वर्मन ने बताया कि गोराटीला पर हमारी 2 टीमे काम रही थी। एक टीम को प्रशासन ने कल रस्सी की सहायता से दूसरी ओर से निकल लिया। हमारी तरफ बहाब अधिक था इस कारण हमे आज आर्मी ने एयरलिफ्ट किया है।
गौतम वर्मन ने बताया कि हम रविवार सें फसे हुए हैं हम वहां पर पुल के वीम बना रहे थे तभी अचानक सिंध में सैलाब आ गया। हम फस गए हमारे पास केवल रविवार का ही खाना था जिसको हमने रविवार को खा लिया था 3 दिन से हम सिर्फ सिंध का पानी पीकर ही जिंदा है।
मीडिया को जानकारी देते हुए साईड मैनेजर गौतम वर्मन ने कहा कि हम 24 लोग फसे हुए थे हमारी कंपनी के जीपीएम हलारीलाल से बातचीत मोबाईल से हो रही थी वह हमे भरोसा देते रहे की आपके पास मदद पहुंचेगी। हम शिवपुरी के प्रशासन से संपर्क में है।
बरसते पानी में रात गुजारने के विषय में कहा कि आदिवासी जो गांव खाली करके चले गए थे उनकी झोपिडयो में हमने रात गुजारी। बस ईश्वर से प्रार्थना करते रहे की पानी का जलस्तर न बडे। ऐसी विपरित हलातो में हमने सबने एक दूसरे का संभाला,बस जो हमारे प्राण लेने को उतारू सिंध थी वही हमारी जीवनदायिानी बनी,उसी का जल पीकर हम जिंदा हैं।
प्रशासन ने इन लोगो को सुरक्षित निकला और 15 लोगो को कोलारस स्वास्थय चैकअप के लिए ले जाया गया बाकी लोगो को शिवपुरी स्वास्थय परिक्षण के लिए हैलीकॉफ्टर सीधे ही रेस्क्यू कर ले जाया गया है।
यह फसे थे गोराटीला पर
जयंत वर्मन उम्र 19 साल,भूपाल वर्मन उम्र 23 साल,बुधन उम्र 22 साल,सुरजीत 23 साल,संजय 21 साल,आंनदो उम्र 30 साल,मेघनाथ राय उम्र 50 साल,राकेश 26 साल,भास्कर 18 साल,कमल 17 साल,सोभल 16 साल,प्रताप 20 साल,मिलन 30 साल,गौतम वर्मन 32 साल और मोनद 21 साल का रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला है। इसने अतिरिक्त 9 लोग ओर है जिन्है कोलारस ने जाते हुए शिवपुरी ले जाया गया है।
यह थे मौके पर मौजूद
गोराटीला पर विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी,कोलारस एसडीएम गणेश जयसवाल,एसडीओपी अमरनाथ वर्मा तहसीलदार और अन्य शासकीय अमला था।