शिवपुरी। जिले में पानी से मचे हाहाकार के बीच खबर जिले के बम्हारी थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां आज पुलिस ने रेश्क्यू कर 3 मासूम और 1 बुर्जुग को रेश्क्यू कर सुरक्षित निकाल लिया है।
थाना प्रभारी सुभाषपुरा अरविंद चौहान ने बताया है कि कल शाम को सूचना आई कि 3 बच्चे और एक वृद्ध करई कैरउ में मछली पकडने गए थे। तभी अचानक दो रपटों पर पानी बढ गया। जिसके चलते यह पानी के बीच में एक टापू पर घिर गए। जिसकी सूचना कल ही उन्हें मिल गई ।
जिसपर पुलिस तत्काल पहुंची परंतु अंधेरा होने से पुलिस रेश्क्यू नहीं कर पाई। सुवह पुलिस मौके पर ट्यूव और रस्सी लेकर वहां पहुंची। जहां हाईड्रा की मदद से इन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया।
थाना प्रभारी सुभाषपुरा अरविंद चौहान ने बताया है कि कल शाम को सूचना आई कि 3 बच्चे और एक वृद्ध करई कैरउ में मछली पकडने गए थे। तभी अचानक दो रपटों पर पानी बढ गया। जिसके चलते यह पानी के बीच में एक टापू पर घिर गए। जिसकी सूचना कल ही उन्हें मिल गई ।
जिसपर पुलिस तत्काल पहुंची परंतु अंधेरा होने से पुलिस रेश्क्यू नहीं कर पाई। सुवह पुलिस मौके पर ट्यूव और रस्सी लेकर वहां पहुंची। जहां हाईड्रा की मदद से इन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया।