शिवपुरी। जिले में लगातार बारिश से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं। शिवपुरी जिले में सिंध पार्वती मऊअर और कूनो नदी का जलस्तर बढ़ गया है और नदी किनारे बसे गांवों का संपर्क टूट गया है।
हालातों को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए कि प्रशासन लगातार अलर्ट पर रहे और हालात पर नजर रखे हुए है, वहीं शिवपुरी जिले में बाढ़ के चलते कई ट्रेनों को या तो निरस्त करना पड़ा है या फिर उनका मार्ग बदला गया है।
यहां चलाए जा रहे राहत कार्य और रेस्क्यू ऑपरेशन की मॉनिटरिंग के लिए कैबिनेट मंत्री एवं स्थानीय विधायक श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया रात्रि 2:30 बजे शिवपुरी पहुंची वहीं जिले के प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया भी शिवपुरी आ गए। जिन्होने आज क्रमश: शिवपुरी कोलारस और पोहरी क्षेत्र का भ्रमण कर जमीनी हालात जाने।
कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने मंगलवार को सुबह अंचल के जलभराव वाले क्षेत्रों का निरीक्षण भी किया वे ग्राम गोरा टीला, बिची कोटा आदि क्षेत्रामें में गई और चल रहे रेस्क्यू की मॉनिटरिंग की। अधिकारियों को समुचित निर्देश भी दिए हैं इस दौरान उन्होंने जनता से उनकी समस्याओं के बारे में भी फीडबैक लिया है।
यहां बता दें कि बीते 36 घंटे से शिवपुरी और निकटवर्ती श्योपुर जिले में मूसलाधार बारिश हो रही है जिसके चलते बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं। शिवपुरी जिले में विद्युत ट्रांसफार्मर कई स्थानों पर पानी की डूब में आने के चलते 36 घंटे से बिजली आपूर्ति रोक दी गई है।
शिवपुरी शहर के कमला गंज क्षेत्र में सोमवार को एक महिला नर्स की घर में भरे पानी के बीच करंट लगने से मौत हो गई है इसके बाद बिजली वितरण कंपनी बिजली आपूर्ति को इस समय जोखिम भरा बता रही है। लोगों के घरों में पानी भर गया है शिवपुरी जिले के बैराड़ के ग्रामीण इलाकों और शिवपुरी के ही सुरवाया थाना क्षेत्र के बिची में लोग बाढ़ की चपेट में आ गए थे जिन्हें आज रेस्क्यू कर निकलवाया गया।
कई लोग पार्वती कूनो और सिंध के उफान के कारण अलग.अलग स्थानों पर फंस गए हैं इन लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए वायुसेना के हेलीकॉप्टर्स की मदद ली गई है।
इसके लिए सीएम शिवराज ने सोमवार को ट्वीट कर कहा था कि प्रदेश सरकार ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से बात की थी जिसके बाद वायुसेना के हेलीकॉप्टर लोगों की मदद के लिए पहुंचे, शिवपुरी जिले के बैराड़ तहसील के गांव कुपवाड़ा, हर्रई सिलपरी, बरखेड़ी, और रायपुर में पार्वती नदी के उफान पर होने के चलते बाढ़ आ गई है वहां भी एसडीआरएफ ने रेस्क्यू किया सभी को सुरक्षित निकाल लिया। सीएम ने अधिकारियों से बात कर राहत और बचाव कार्यों के लिए हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया है।
शिवपुरी जिले के डेढ़ सौ से ज्यादा गांव इस बारिश के कारण बाढ़ के हालातों का सामना कर रहे हैं। शिवपुरी में एसडीआरएफ की टीम लगातार रेस्क्यू में जुटी हुई है कई गांवों लोगों को अभी तक सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है।
जिले के कई गांव टापू की शक्ल ले ले चुके हैं और उसका सड़क संपर्क टूट गया है। मणिखेड़ा डैम में भी जलस्तर बढऩे के कारण डैम के सभी 10 गेट खोल दिए गए हैं। मौसम विभाग के अनुसार मानसून सिस्टम के दक्षिण बिहार से यूपी की तरफ शिफ्ट होने के कारण ग्वालियर चंबल इलाके में बीते कई दिनों से भारी बारिश हो रही है।