अब कोई भी फंसा सभी सुरक्षित, आज 25 लोगों को रेस्क्यू किया गया: SDM नाडिया

Bhopal Samachar

पोहरी। जिले के पोहरी मेें तेज बारिश के बाद मचे हाहाकार के दौरान आज पूरे दिन चले रेश्क्यू में एनडीआरएफ और वायु सेना ने 25 लोगों को रेश्क्यू कर सुरक्षित निकाल लिया है। इस मामले की जानकारी एसडीएम आरबी नाडिया ने शिवपुरी समाचार को दी।

एसडीएम आरबी नाडिया ने बताया है कि पोहरी क्षेत्र में आई बाढ में अब सब सुरक्षित है। उन्होंने बताया कि ग्राम बरखेडी में आज टीम ने रेश्क्यू करते हुए 3 लोगों को एयरलिफ्ट कराया। इसके साथ ही अन्य 25 से 30 लोगों ने आने से इंकार कर दिया। लोगों ने कहा कि वह पानी में घिर तो गए है। परंतु उन्हें कोई खतरा नहीं है।

इसके साथ ही 22 लोगों को ग्राम हर्रई से एनडीआरफ की टीम ने रेश्क्यू कर सुरक्षित निकाल लिया है। बांकी गांव के अन्य लोग अपने घरों में सुरक्षित है। एसडीएम ने बताया है कि वह गांव में लोगों के पास स्वयं पहुंचे थे। जिसमें लोगों को उन्होंने नाव में साथ चलने की कहा। परंतु गांव के लोगों ने कह दिया कि उन्हें खतरा नहीं है।

बताया जा रहा है कि अब बारिश भी बंद हो गई है। जिसके चलते पार्वती नदी का स्तर भी तेजी से कम हो रहा है। जिसके बाढ में फसे लोग राहत में है। एसडीएम ने बताया है कि ग्राम तिमानी में फसे लोगों की सूचना हमें लेट मिल सकी। जिसके चलते जब तक हम सक्रिय हुए अंधेरा हो गया। अब सुबह रेश्क्यू कर इन्हें निकाला जाएगा।