शिवपुरी। जिले के पोहरी में पानी ने हाहाकार मचा दिया है। एक तरफ पार्वती तो दूसरी तरफ क्वारी दोनों नदियों में जन स्तर इतना बढ गया जिसकी जिंदगी में किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। हालात यह हो गए कि ग्राम खरई जालिम,वन्हैरा,बागौदा और ऐंचवाडा गांव में पानी घुस आया। जिससे आधी रात्रि में सभी गांव में हाहाकार मच गया।
बताया गया है कि ग्राम खरई जालिम में रात्रि में अचानक नदी का वहाब एक साथ 20 फिट बढ गया। जिसके चलते लोगों के घरों में नदी का पानी घुस आया। गई ग्रामीणों का घरों में रखा सामान वह गया। जिसमें किसान सेवक कुशवाह की 2 लाख रूपए की प्याज वह गई।
यह जल स्तर गांव में ही बनी एक तलैया के फूटने से हुई। जिसके चलते अचानक जल स्तर बढ गया। इसके साथ ही इसी नदी की चपेट में ग्राम सूढ सिकरावदा,बिजौरा,बागौदा,ऐचवाडा सहित लगभग आधा सैकडा गांव आ गए। हांलाकि बारिश के थमते ही नदी का जलस्तर तैजी से नीचे चला गया। तब लोगों ने राहत की सांस ली।