शिवपुरी। फरियादी मंगलसिंह पुत्र गजेंद्र सिंह सोलंकी निवासी ग्राम एनवारा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह डंपर क्रमांक एमपी33 एच2624 को 27 मई को देवरवाज क्रेशर से गिट्टी भरकर नैनागिरि ले जा रहा था।
टैटाई मरघट शाला के पास पहुंचा तो 11.30 बजे तोफान आदिवासी, सुसेन आदिवासी, मुंशी आदिवासी निवासी ग्राम टैटाई एवं मनोज धाकड़ निवासी सैमरी डंपर के आगे खड़े हो गए। गिरेवां पकड़कर डंपर से उतार लिया। गाली गलौज कर पांच सौ रुपए शराब पीने के लिए मांगने लगे। देने से मना किया तो मारपीट कर दी। धमकी दी कि यदि इधर डंपर लाया तो जान से खत्म कर देंगे।