शिवपुरी। कोविड-19 कोरोना वायरस के कारण जिले में पिछले एक माह से कोरोना कर्फ्यू प्रभावी होने के कारण बेसहारा लोगों की मदद के लिए शिव शक्ति फाउंडेशन की टीम गाड़ी लेकर उसमें फल फ्रूट आटा राशन लेकर निकलते हैं जहां भी बेसहारा लोग मिलते हैं वहां पर गाड़ी रोक कर उन्हें फल एवं जरूरत की सामग्री एवं नगद रुपए खर्चे के लिए भी दिए जा रहे हैं।
शिव शक्ति फाउंडेशन की टीम शहर की सडको पर घूम रही हैं और शहर के फुटपाथो पर आसरा ले रहे गरीब लोगो को खाना वितरित कर रहे हैं। शहर की यह युवा टीम खाने के पैकेटो के साथ फल भी बांट रहे हैं।
फुटपाथ पर बेसहारा लोग कोई भूखा ना रहे भूखा ना सोए यह बीड़ा यह युवा टीम ने उठा रखी है इस महामारी मैं बेसहारा लोगों को मदद करने वाले ऐसे युवाओं का बहुत-बहुत सराहनीय एवं बधाई के पात्र हैं यह युवाओं की टीम पिछले 15 दिनों से लगातार कार्य कर रही है और आगे भी करती रहेगी।
इस टीम में अवधेश परमार धर्मेंद्र पांडे शिवम दुबे सैंकी सेन शैलेंद्र शर्मा गिर्राज तोमर एवं उनकी टीम शहर में मोहल्ले गली कालोनियों में घूम घूम कर सहयोग एवं मदद कर रही हैं।