शिवपुरी। कोरोना का कहर लगातार बरपता जा रहा है और अब तो कोरोना ने गांव गांव में पैर पसार लिए है कोरोना से गांवों में भी मौतों का सिलसिला शुरू हो गया है लेकिन इन मौतों को स्वास्थ्य महकमें ने अपने आंकडों में नहीं लिया है।
ऐसे में गांव में होने वाली मौतों से कई गांवों में कोराना का और अधिक भयंकर रूप देखने को मिल सकता है। कई गांवों में तो हालात यह है कि मौतों के बाद लोगों को यह तक नहीं पता कि वह जिसके अंतिम संस्कार में गए वह कोरोना पाजिटिव है या नहीं।
गांवों में बढाना होगा जांच का दायरा
गांवों में जिस तरह से कोरोना ने अपनी दस्तक दी है उसे लेकर अब गांवों में भी टीमों को जांच के लिए सक्रिय होना होगा जिससे कोरोना पर अंकुश लगाया जा सके।
रेड जोन वाले गोवां में आवागमन हो बंद
रेड जोन वाले गांवों में आवागमन पूरी तरह से बंद किया जाना चाहिए इतना ही नहीं यहंा पुलिस की गश्त भी लगाई जाए जिससे गांव के लोग बाहर न निकल सकें। इतना ही नहीं गांवों में और सतर्कता बरतने की आवश्यकता है जिससे कोरोना को हरा सकें।
लोगों को वैक्सीन के लिए करें प्रेरित
आज भी गांवों में लोगों में वैक्सीन को लेकर भ्रांति है उसे मिटाने की आवश्यकता है जिससे अधिक से अधिक लोग वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आएं और कोरोना को मात दें सकें।