मंत्री के नाम पर मजदूरों का हक डकार रहा है पंचायत सचिव, खुलेआम मशीनों से काम करा रहा है - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खबर जिले के ग्राम पंचायत रातीकरार से आ रही है। जहां पंचायत सचिव खुलेआम मजदूरों के हक पर डांका डालने पर तुला हुआ है। जब इस मामले को लेकर कोई मजदूूर आपत्ति दर्ज कराता है तो पंचायत में पदस्थ सहायक सचिव मंत्री के नाम पर रौब झाडते हुए भगा देता है। यहां तक तो ठीक है परंतु मंत्री के नाम पर यह पंचायत सचिव जनपद पंचायत सीईओं को भी ठेगा दिखा रहा है जिसके चलते सीईओं भी कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है।

जानकारी के अनुसार जिले के रातीकरार ग्राम पंचायत में आरईएस से एक रोड का निर्माण होना है। इस निर्माण कार्य का भुगतान नरेगा से होना है। परंतु यहां पदस्थ पंचायत का सहायक सचिव खुलेआल उक्त काम को खुलेआम जेसीबी और ट्रेक्टरों से करा रहा है। उसके बाद उक्त राशि का आहरण नरेगा में मजदूरों के बाउचर लगाकर लेना है।

ऐसा नहीं है कि इस मामले की सूचना बरिष्ठ अधिकारीयों को नहीं है बल्कि उक्त पंचायत सचिव कल्याण सिंह धाकड अपने आपकों मंत्री का रिश्तेदार बताकर अधिकारीयों पर भी रौंब झाडता है। अब मंत्री के नाम पर गरीब मजदूरों के हक पर डांका कहा तक सही है यह समझ से परे है।

इनका कहना है।
यह निर्माण कार्य मंत्री जी के यहां से पूर्व सरपंच को मिला है। अब मंत्री जी के काम में हम क्या कर सकते है। यह काम में नहीं करा रहा बल्कि पूर्व सरपंच प्रेम सिंह करा रहा है। हां यह रोड आरईएस की है तो इसका काम मशीनों से करा रहे है।
कल्याण धाकड,सहायक सचिव ग्राम पंचायत रातीकरार

में अभी बैठक में हूं। फ्री होकर इस मामले को दिखबाता हूंं।
गगन बाजपेई,सीईओ जनपद पंचायत शिवपुरी।