शिवपुरी। देहात थाना पुलिस ने ग्वालियर निवासी दो आरोपियों के खिलाफ अमानत में ख्यानत का मामला दर्ज किया है। आरोपी विवाह में दिए गए सामान को लौटाने से इंकार कर रहे थे और उन्होंने नवजात बच्ची को अपनाने से भी मना कर दिया था। जिस कारण नवजात बच्ची के नाना ने थाने में शिकायत की। जिसकी जांच के बाद पुलिस ने कार्रवाई की।
पीडि़त अनवर पुत्र निसार अहमद निवासी गणेश गली नीलगर चौराहा ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी पुत्री हरजान शेख का विवाह 8 मार्च 2020 को ग्वालियर के फाल्का बाजार निवासी मो. उवेश से हुआ था। उस समय उसने अपनी पुत्री को दान दहेज देकर विदा किया।
विवाह के बाद हरजान गर्भवती हुई तो उसके दामाद उवेश और समधी मो. जाकिर ने हरजान को उसके घर शिवपुरी भेज दिया। जहां 3 जनवरी 2021 को हरजान ने एक बच्ची को जन्म दिया और 4 जनवरी को हरजान की मौत हो गई।
इसके बाद उन्होंने अपनी नातीन को उसके पिता से ले जाने को कहा तो आरोपी पिता पुत्र ने बालिका को अपनाने से इंकार कर दिया। साथ ही दहेज में दिया गया सामान वापिस मांगा तो आरोपियों ने उसे लौटाने से इंकार कर दिया।