शिवपुरी। 11 के.व्ही.कमलागंज, जलमंदिर, लुधावली एवं गुना नाका इंडस्ट्रीय एरिया फीडर पर प्री मानसून मेन्टीनेंस कार्य किए जाने के कारण 23 मई को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
उक्त 33/11 के.व्ही.कमलागंज एवं जलमंदिर फीडर के बंद रहने से प्रातः 7 बजे से 10 बजे तक बैंक कालोनी, गांधी कालोनी, कमलागंज, जलमंदिर, नवग्रह मंदिर, मानू पान वाली गली, मीट मार्केट, वर्धमान शोरूम, बड़ी मस्जिद, 14 नम्बर कोठी, भानु दुबे वाली गली एवं आसपास इत्यादि क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
इसी प्रकार 11 के.व्ही. लुधावली एवं गुना नाका इंडस्ट्रीय एरिया फीडर के बंद रहने से प्रातः 07 बजे से दोपहर 02 बजे तक गौशााला, लुधावली, गुना नाका इंडस्ट्रीय एरिया से संबंधित क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।