शिवपुरी। कै राजमाता विजयाराजे सिंधिया सेंटर फॉर डवलपमेंट की चेयरमेन यशोधरा राजे सिंधिया के निर्देशन में वैक्सीन कैंप का आयोजन किया गया जिसमें होटल पीएस रेजीडेंसी, सिफीनेट आईटीआई, रामराजा विवाहघर में कैंप लगाया गया जिसमें तीन सैकडा से अधिक युवाओं ने आगे आकर कोरोना की वैक्सीन लगवाई।
कोरोना का बचाव वैक्सीन है यह बात अब युवाओं की समझ में आ गई है और युवा वैक्सीनेशन में भागीदारी कर रहे हैं साथ ही लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए भी प्रेरित कर रहे हैं। वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे युवाओं को चाय और पानी का भी इंतजाम किया गया था।
वैक्सीनेशन कैंप को आयोजित करने में प्रमुख रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष विपुल जैमिनी, मंडल अध्यक्ष केपी परमार, राजेन्द्र शिवहरे, राजकुमार खटीक, सुरेन्द्र रजक, निर्देश गोयल, अजीत ठाकुर, अरबिंद ठाकुर, रीतेश जैन, पवन जैन, अभिषेक गुप्ता, आकाश गोयल, प्रशांत राठौर, अविनाश ओझा, रानू रायजादा, अमित भटेले आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।