शोक समाचारः मार्केटिंग सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह वशिष्ठ का निधन - Shivpuri news

Bhopal Samachar

शिवपुरी। मार्केटिंग सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष और शहर के समाज सेवी नरेन्द्र सिंह वशिष्ठ  का निधन भोपाल के पीपुल्स केयर हाॅस्पिटल में हो गया हैं। वह 76 वर्ष के थे। बताया जा रहा हैं कि श्री वशिष्ठ  पिछले काफी समय से अस्वस्थ चल रहे थे। स्वः वशिष्ठ कई शहर की समाजसेवी संस्थाओं में सदस्य थे और मिलनसार व्यक्ति से आज पूरे शहर में उनकी निधन की खबर सुनते ही शोक की लहर छा गई