शिवपुरी। शहर की समाज सेवी नीतू जैन और जेसीआई स्वर्णा मेंबर और उनके साथ जेसीआई की कई महिलाएं घर में रहकर पेपर बैग, लिफाफे बनाकर पॉलीथिन का उपयोग न करने के लिए जागरूक करेंगी और लॉक डाउन के बाद सभी दुकानदारों को निशुल्क वितरण करेंगी।
समाज सेवी नीतू जैन ने बताया कि इस समय कोरोना काल चल रहा हैं लोग घर पर बैठे हैं,इस खाली समय का उपयोग पेपर बैग बनाने में किया जा रहा हैं। जब कोरोना कर्फ्यू हट जाऐगा तो इन बैगो को दुकानदारो को निःशुल्क वितरण किया जाऐगा,जिससे पाॅलीथिन का उपयोग कम होगा।
समाज सेवी नीतू जैन पॉलीथिन हटाओ अभियान का पालन करते हुए लोगों को जागरूक कर रही हैं हमे अपना पर्यावरण स्वच्छ रखना हैं और सबसे ज्यादा प्रदुषण प्लास्टिक ही करती हैं। इस कारण आप सब लोग पेपर बैग का यूज करे।