शिवपुरी। लोकनिर्माण विभाग के द्वारा कराये जाने वाले रोड़ चैड़ीकरण के कार्य के निर्माणाधीन रोड़ पर आने वाले विद्युत लाईनों/खंबो को शिफट किये जाने के कारण 33/11 के.व्ही. डांकबंगला उपकेन्द्र से निकलने वाले 11 के.व्ही. जलमंदिर फीडर पर दिनांक 26 मई को प्रातः 07 बजे से प्रातः 11 बजे तक विद्युत प्रवाह बंद रहने से जलमंदिर, मामू पान वाली, मीट मार्केट, भानु दुबे वाली गली एवं आसपास के इत्यादि क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।