शिवपुरी। प्री मानसून मेन्टीनेंस कार्य किए जाने के कारण न्यू बस स्टेण्ड फीडर 22 मई को तथा लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी चौड़ीकरण कार्य में निर्माणाधीन रोड पर विद्युत लाईन एवं खंबो को शिफ्ट किए जाने के कारण 33/11 के.व्ही.कमलागंज एवं जलमंदिर फीडर पर 23 मई को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
उक्त न्यू बस स्टैंड फीडर के बंद रहने से प्रातः 07 बजे से दोपहर 02 बजे तक श्रीराम कालोनी, पोहरी चौराहा, गायत्री कॉलोनी, हनुमान कॉलोनी, सिटी सेंटर एवं एसपी कोठी के पीछे तथा 33/11 के.व्ही.कमलागंज एवं जलमंदिर फीडर के बंद रहने से प्रातः 7 बजे से 10 बजे तक बैंक कालोनी, गांधी कालोनी, कमलागंज, जलमंदिर, नवग्रह मंदिर, मानू पान वाली गली, मीट मार्केट, वर्धमान शोरूम, बड़ी मस्जिद, 14 नम्बर कोठी, भानु दुबे वाली गली एवं आसपास इत्यादि क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।