शिवपुरी। बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और नरेंंद्र व्यास, महेंद्र व्यास तथा जितेंद्र व्यास के भाई राजेंद्र व्यास का लंबी बीमारी के पश्चात आज निधन हो गया। उनकी अंतिम यात्रा 31 मई को निजनिवास सब्जी मंडी के पीछे नीलगर चौराहा से दोपहर 3 बजे मुक्तिधाम को निकाली जाएगी। श्री व्यास के निधन पर अनेक लोगों ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है।