कोर्ट रोड पर हाथ में छुरा लेकर उत्पात मचाता रहा युवक, ठेलों पर से फेंका सामान - Shivpuri News
मई 28, 2021
शिवपुरी। शहर के कोर्ट रोड़ गल्र्स स्कूल के पास दोपहर के समय एक फल विक्रेता हाथ में छुरा लेकर सड़क पर उत्पात मचाता रहा। इस दौरान उक्त युवक ने वहां लगे एक फल के ठेले के पास रखे सामान को उठाकर फेंकना शुरू कर दिया। जब यह घटनाक्रम चल रहा था, उस समय एक पुलिस की कार भी वहां खड़ी थी।
जिसमें बैठे पुलिसकर्मी मूकदर्शक बनकर पूरा नजारा देखने में व्यस्त थे। वहीं बड़ी संख्या में तमाशा देख रहे लोगों ने भी उक्त उत्पाती युवक को रोकने के प्रयास नहीं किए। जिस कारण वह काफी देर तक सड़क पर उत्पात मचाता रहा।