शिवपुरी। सूर्य वैशाख महीने के शुक्लपक्ष की चतुर्दशी तिथि को कृतिका से रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते हैं. इस बार यह तिथि 25 मई को है। 25 मई को दोपहर के 1 बजकर 18 मिनट पर सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे और 8 जून तक इसमें ही रहेंगे,सूर्य द्वारा नक्षत्र बदलते ही नौतपा शुरू हो जाता है और 9 दिनों तक तेज गर्मी होती है,इस दौरान सूर्य की तेज किरणें धरती पर पड़ती हैं।
मानसून आने से पूर्व हिंदू कालगणना के मुताबिक हर साल सूर्य (Sun) जब रोहिणी नक्षत्र (Rohini Nakshatra) में आते हैं और बिना चाल बदले 15 दिनों तक इसी नक्षत्र में रहते हैं। पहले के 9 दिन तक सूरज भट्टी की तरह तपता है जिससे भीषण गर्मी पड़ती है और इसके बाद शीतला लगते हैं। इस दौरान चलने वाली ठंडी हवाएं और हल्की बूंदाबांदी गर्मी से राहत देती है।
ताऊ ते का असर खत्म, दिन का पारा 35 डिग्री
ताऊ ते का असर कम होने और मौसम साफ होते ही अब फिर से दिन और रात के तापमान में बढ़ोत्तरी होने लगी है। ऐसे में सोमवार को अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रिकार्ड किया गया। हालांकि रविवार को रात का पारा 25 डिग्री दर्ज किया गया था।