शिवपुरी। कोतवाली क्षेत्र के विजयपुरम कॉलोनी से एक नाबालिग बालक ने एसके इंटरप्राइजेज के मुनीम मातादीन शर्मा की बाइक की डिग्गी में रखा 50 हजार रूपए से भरा बैग चोरी कर लिया और वहां से भाग गया। लेकिन मुनीम ने चोर का पीछा कर उसे पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
जानकारी के अनुसार एसके इंटरप्राइजेज के मुनीम मातादीन शर्मा मंगलवार की सुबह पंजाब नेशनल बैंक से 50 हजार रूपए निकालकर लाए और उन्होंने बैग में रूपयों को रखकर बाइक की डिग्गी में रख लिया और वह विजयपुरम कॉलोनी में नवनीत माहेश्वरी के जहां पहुंचे। जहां उन्होंने बाइक खड़ी कर दी और किसी काम से अंदर चले गए।
इसी दौरान एक नाबालिग चोर वहां आया, जिसने डिग्गी में रखा रूपयों से भरा बैग निकाल लिया और वहां से दौड़ लगा दी। यह पूरी घटना मातादीन शर्मा ने देख ली और वह भी दौड़ लगाकर चोर का पीछा करने लगे और उसे कुछ दूरी पर जाकर पकड़ लिया। बाद में पुलिस को मौके पर बुलाकर उक्त चोर को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। जिसे लेकर पुलिस कोतवाली पहुंची। जहां उससे पूछताछ की गई।