शिवपुरी। लॉकडाउन के दौरान पूरा शहर अपने घरों में लॉक है परंतु यह लॉकडाउन में चोरों को छूट है। आज रात्रि में फतेहपुर रोड पर स्थित जैन दूध डेयरी के आज रात में ताले तोडे है। जिले के वार्ड क्रमांक 10 फतेहपुर रोड स्थित जैन सुपर दूध डेयरी के गुरुवार और शुक्रवार की मध्यरात्रि अज्ञात चोरों ने गेट का कुंदा तोड़कर हाथ साफ कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फतेहपुर रोड पर स्थित जैन दूध डेयरी के संचालक अरविंद जैन पुत्र प्रेमचंद जैन निवासी बर्मा कॉलोनी ने सिटी कोतवाली में पहुंच कर जानकारी दी। आज शुक्रवार की सुबह 6:00 बजे जब मैं अपनी दुकान पर पहुंचा दो मैंने देखा कि दुकान का बगल वाला गेट का कुंदा टूटा हुआ पड़ा है और ताला गायब है।
उसके बाद जब मैंने अंदर जाकर देखा तो पाया दुकान में रखी हुई गल्ले की रकम 15000 पूरे गायब है और दुकान में रखे हुए घी के बर्तन में से चोर एक डोलची घी भर कर ले गया मोहल्ले बालों का कहना है कि फतेहपुर रोड पर स्मैक लेने वालों की तादाद बहुत अधिक है यह चोरी जरूर स्मैक लेने वालों ने ही की है।