शिवपुरी। कोरोना लगातार मरीजों की जान पर आफत बना हुआ है। आज भी अंचल में कोरोना का भयंकर स्वरूप देखने को मिला है। कोरोना से करैरा में जहां पंचायत सचिव और दवा व्यवसायी ने कोरोना से दम तोड दिया तो वहीं नरवर के पऋकार की पत्नी ने शिवपुरी मेडीकल कॉलेज में इलाज के दौरान दम तोड दिया।
जानकारी के अनुसार जंप करैरा की ग्राम पंचायत नारही में पंचायत सचिव के पद पर पदस्थ सुदामा प्रसाद शर्मा और दवा व्यवसायी अमित ऋिपाठी का कोरोना से निधन हो गया। जो पिछले कुछ दिनों से बीमार हो गए थे। जिनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा था जहां आज दोनों ने अंतिम सांस ली।
दोनों के निधन की खबर के बाद करैरा में सन्नाटा पसर गया। तो वहीं नरवर में पऋकार दिनेश शर्मा की पत्नी पूनम शर्मा को कोरोना के चलते मेडीकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था जहां आज उन्होंने अंतिम सांस ली जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार शिवपुरी में किया गया। नरवर में पूनम के निधन की खबर से माहौल गमगीन हो गया।