कोलारस। मोहरा गांव में 17 साल की किशोरी गुरुवार को शौच की कहकर घर से निकली और लापता हो गई। परिजनों ने शुक्रवार को कोलारस थाने आकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कराया है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक 17 साल की कविता पुत्री कमरलाल जाटव निवासी ग्राम मोहरा गुरुवार की शाम से लापता हो गई है। इस घटना के संबंध में किशोरी के परिजन ने कोलारस थाने शिकायत दर्ज कराई है।
परिजन ने पुलिस को बताया कि गुरुवार की शाम को कविता शौच जाने की कहकर घर से निकली थी। लेकिन वह फिर घर नहीं लौटी और रात भर उसे ढूंढा और जब कहीं पता नहीं चला तो पुलिस थाने सूचना दी। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।