शिवपुरी। शहर के जिला अस्पताल व मेडीकल कॉलेज में शनिवार को फिर से कोरोना ने 8 लोगो की जान ले ली। इनमें तीन महिलाए शामिल है। अब अप्रैल माह में मौतों का आंकड़ा 98 पर पहुंच गया है। इसके अलावा आज आई मेडीकल कॉलेज की पहली लिस्ट में 100 मरीज आए है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक आज हुई मौतों में रामदास आर्य रामदास आर्य (62) निवासी मोहनी सागर कॉलोनी की बीती रात 8 बजे, बुद्धाराम सोनी (47) निवासी मानक चैक पुरानी शिवपुरी आज सुबह 5.37 रेखा गोयल (62) निवासी फिजिकल रोड बीती रात 9.42 बजे, नरवर नगर के मीडियाकर्मी दिनेश शर्मा की पत्नी पूनम शर्मा (45) आज सुबह 11.30 बजे, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शहनाज बानो (48) निवासी पुरानी शिवपुरी की बीती रात, शिवपुरी निवासी श्रीकृष्ण शर्मा(60) की आज दोपहर 2 बजे, करैरा निवासी दवा विक्रेता अमित त्रिपाठी(45) व करैरा के ग्राम पंचायत नारही के पंचायत सचिव सुदामा प्रसाद शर्मा (50 ) की आज सुबह मौत हो गई।
पहली लिस्ट में आए 100 पॉजीटिव
शनिवार को आई मेडीकल कॉलेज की पहली लिस्ट में जो मरीज सामने आए है। उनमें करैरा 10, अशोक बिहार कॉलोनी, पुरानी शिवपुरी, कोलारस, गुना, छोटा लुहारपुरा, चांद दरवाजा करैरा, डामरौन खुर्द, 6 खनियांधाना, 4 बरोद, तीन बदरवास, 5 गिंदोरा, छत्री रोड, दो गांधी कॉलोनी, कलारबाग, राठौर मोहल्ला, कृष्णपुरम कॉलोनी, पोहरी बस स्टैण्ड के पास, फतेहपुर शिवपुरी, सदर बाजार, जल मंदिर के पास, महल कॉलोनी, दो पड़ोरा आदि शामिल है।