SHIVPURI CORONA NEWS:आज 1391 में जांचो में से 29 पॉजिटिव,114 हुए स्वस्थ - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। स्वास्थय विभाग से जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार आज 1426 लोगो की जांच रिर्पोट प्राप्त हुई है। इन जांच रिर्पोट में मात्र 29 मरीज पॉजीटिव आए है,वही 2 लोगो की जांच रिपीट हुई हैं। इसके अतिरिक्त 1 मरीज ग्वालियर का पॉजीटिव है।

वही आज 114 लोगो कोरोना मुक्त हुए है। इसी कारण जिले में एक्टिव केस 646 रह गए है। वही स्वास्थय विभाग ने आज दिनांक तक 130598 जांचे कराई हैं जिसमें से 12632 मरीजो की जांच पॉजीटिव आई हैं,जिसमे से आज तक 11884 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं।