शिवपुरी। शिवपुरी जिले में धारा 144 प्रभावी हैं और बार-बार प्रशासन अपील भी कर रहा हैं कि बिना आवश्यक काम के घरो से बहार नही निकले। पुलिस ने सख्ती भी की लेकिन लोग सडको पर तफरी करने से नही मान रहे। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ऐसे तफरी लोगो को रोका और आरटीपीसीआर और रैपिड किट से जांच कराई। शहर के माधव चौक चौराहे पर पहली बार पुलिस विभाग ने स्वास्थ्य विभाग के साथ संयुक्त कार्रवाई कर उन लोगों को टेस्ट के लिए रोका जो बेवजह घर से बाहर वाहनों पर निकले थे।
कार्रवाई में एसडीओपी सुधीर कुशवाह, कोतवाली थाना प्रभारी बादाम सिंह यादव, सूबेदार रणवीर सिंह यादव सहित जांच टीम में मोहित परिहार और उनकी टीम के सदस्य शामिल थे जिन्होंने आरटी पीसीआर के 37 और रैपिड टेस्ट के 29 टेस्ट लगाएं। मोहित की माने तो इन 29 टेस्ट में कोई पॉजिटिव तो नहीं आया लेकिन आरटीपीसीआर की रिपोर्ट आज शाम तक आऐगी।