शिवपुरी। आरटीओ एजेंट अश्विनी पाराशर का बीती रात्रि हृदयागति रूक जाने से 55 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। श्री पाराशर सौम्य स्वभाव और स्वच्छ छवि के व्यक्ति थे और कई वर्र्षाे से वह आरटीओ कार्यालय में एजेंट का कार्य कर लोगों का सहयोग करते थे। पिछले वर्ष कोरोना के कारण उनकी हालत बिगड़ गई थी। लेकिन उन्होंने कोरोना को मात दी।
लेकिन उसके बाद से ही उनका स्वास्थ्य गड़बड़ रहने लगा और रात्रि में उन्हें अचानक सीने में दर्द हुआ तो परिजन उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी अंतिम यात्रा आज सुबह 9 बजे उनके निजनिवासी कृष्ण पुरम कॉलोनी से निकाली गई।
जहां कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए मुक्तिधाम पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। श्री पाराशन के निधन से पूरे शहर में शोक की लहर दौड़ गई। उनके निधन पर शहर के समाजसेवी और व्यवसायिक संगठनों सहित गणमान्य नागरिकों, पत्रकारगणों और प्रबुद्धजनों ने अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं।