बैराड़। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा आज सोमबार को आदिवासी बस्तियों में जाकर मास्क वितरण किए गए और उनको कोरोना को लेकर समझाइश दी कि बह स्वास्थ्य विभाग से आने वाले टीमों से जांच कराएं और बीमार होने पर अस्पताल में जाएं और वैक्सीन अवश्य लगवाएं और दूरी बना कर रखे हैं मास्क लगाएं आरएसएस के कार्यकर्ताओं द्वारा मास्क का उपाय भी बताया गया साथ ही वितरण किए गए।
बैराड़ तहसील क्षेत्र के आदिवासी बस्ती सड़, रूपापुरा, गोंदरी, ठगोसा राजऊआ आदि सहित एक दर्जन वस्तियो में संघ केकार्यकर्ताओ द्वारा मास्क वितरण व समझाएस कार्यक्रम किया गया। जिसमें संघ के बैराड़ खंड कार्यवाह नागेंद्र शर्मा, शारीरिक प्रमुख विकास तोमर, सुनील शर्मा, धीरज व्यास, शालू शर्मा, बंटी शर्मा, दिलीप यादव, छोटू शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।