मां-बेटे को लूटने वाले मामा-भानजे गिरफ्तार - Pichhore News

Bhopal Samachar
पिछोर। मां और बेटे को रास्ते में रोककर लूटपाट करने वाले मामा और भांजे निकले। पिछोर थाना पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक 13 मई को करारखेड़ा गांव का एक युवक अपनी मां के साथ पैदल जा रहा था। तभी बाइक से दो अज्ञात बदमाश आकर रुक और मां की सोने की लोंग और युवक के पर्स से 250 रु. सहित आधार कार्ड आदि कागज लूटकर भाग गए। पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना शुरू की।

पुलिस ने पतारसी के दौरान दबिश देकर कमलेश्वर मैदान ग्राम करारखेड़ा से मामा अंकेश पुत्र मलखान सिंह लोधी निवासी मानिकपुर मल्हावनी थाना पिछोर और मनोज उर्फ कल्ला (21) पुत्र मदनलाल लोधी निवासी बम्हेरा थाना भौंती को पकड़ लिया। दोनों से लूटी हुई लोंग व 250 रु. नगदी सहित अन्य दस्तावेज बरामद कर लिए हैं।