शिवपुरी। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को पिछोर क्षेत्र के भ्रमण दौरान मृत्युभोज और शादी में भीड़ मिली। कलेक्टर-एसपी के निर्देश पर पुलिस ने दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं। मृत्युभोज कराने पर बेटे और बेटी की शादी कराने पर पिता के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह व एसपी राजेश सिंह ने खोड़, भौंती, पिछोर और खनियाधाना का भ्रमण किया था। अधिकारियों को धारा 144 का उल्लंघन होते मिला। मामले में पिछोर एसडीएम को कार्रवाई के निर्देश दिए। खनियांधाना की ग्राम पंचायत दबियांकला में रामगोपाल यादव की मां के देहांत के बाद परिजन जंडेल यादव, जशरथ यादव, रामगोपाल यादव पुत्रगण सियाराम यादव और भूरा उर्फ प्रतिपाल यादव मृत्यु भोज का कार्यक्रम कर रहे थे।
इसी तरह ग्राम पंचायत चौमुहा के गांव ककरौठा में हल्केराम आदिवासी द्वारा बेटी की शादी में 100 से अधिक लोग इकट्ठा कर प्रीतिभोज कराया जा रहा था। इसके अलावा खोड के बरेला तिराहे पर कैलाश साइकल स्टोर के दुकान मालिक राजेंद्र जाटव पर भी पुलिस ने प्रतिबंध के बाद भी दुकान खोले जाने पर केस दर्ज किया गया है।