कोलारस। जिले में किलर कोरोना को काबू करने के लिए जिले में कर्फ्यू प्रभावी हैं हमे कोरोना को काबू कर पाते जब तक 200 लोगो की किलर कोरोना ने जान ले ली।
प्रशासन दावा कर रहा है कि बाजारो में भीड नही हो रही है,लेकिन हमारे संवाददाता संचय चिढार ने एक फोटो अपने कैमरे में क्लिक किया हैं यह फोटो स्वयं अपनी कहानी कर रहा हैं।
इस फोटो को देखकर शब्दो की आवश्यकता नही हैं। बैंको में कैसे सोशल का पालन किया जा रहा हैं और कैसे कोरोना की गाईड लाइन का पालन किया जा रहा हैं। अगर ऐसे ही हालात रहे तो बैंको से कोरोना का खाता अवश्य खुल जाऐगा।