कोलारस। तेंदुआ थाना क्षेत्र के डेहरवारा गांव में रविवार की दाेपहर बोरवेल से मोटर निकालने गए ऑपरेटर के सिर में सरिया घुस गया। इलाज के लिए जिला अस्पताल लाए, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार सुग्रीव पुत्र रामस्वरूप जाटव उम्र 30 साल निवासी लाडकरण रविवार की दोपहर 12 बजे डेहरवारा गांव में बोरवेल से मोटर निकालने वाली जीप लेकर आया था। यहां खच्चू धाकड़ के यहां चैनपुली से सरिया टूटकर गिरा और सुग्रीव के सिर में जा धंसा।
गंभीर हालत में सुग्रीव को डायल 108 से जिला अस्पताल शिवपुरी लेकर आए। लेकिन सिर से सरिया निकलने से पहले ही उसकी मौत हो गई। मृतक युवक ब्रजराज धाकड़ की मोटर निकालने-डालने वाली जीप का ऑपरेटर बताया जा रहा है।