करैरा। भौंती थाना क्षेत्र के काली पहाड़ी डामरौन गांव में नहाने गए युवक की लाश तालाब के पानी में उतराती मिली है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक हरनाम उम्र 35 वर्ष पुत्र लल्लूराम जाटव निवासी काली पहाड़ी डामरौन की लाश पुलिस ने तालाब से बरामद की है। परिजनों ने बताया कि हरनाम जाटव गुरुवार की दोपहर 12 बजे घर से नहाने निकला था और फिर घर लौटकर नहीं आया। परिजन तलाशने पहुंचे तो गांव के पास बसाई खान तालाब में हरनाम की लाश उतराती मिली।