दिनारा। खबर जिले के करैरा अनुविभाग के दिनारा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ढांण गांव से आ रही हैं कि गांव में निवासरत एक युवक में पुरानी रंजिश को लेकर उसी के दोस्त ने गोली मार दी,गोली सीधे दिल के पास धस गई। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में हत्यारे और बंदूक वाले दोेस्त के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं।
जानकारी के अनुसार रवि उम्र 25 साल साल पुत्र वीरन सिंह लोधी ग्राम ढांण अपने ही गांव की दुकान रामगोपाल लोधी की दुकान पर सामान लेने गया था। इसी दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया। दोनों में पहले से भी रंजिश चली आ रही थी।
दुकान पर संतोष लोधी भी बैठा था,जिसके पास निशाना लगाकर बलून फोड़ने वाली एयरगन थी। रामगोपाल ने संतोष की एयरगन लेकर रवि लोधी की छाती पर निशाना साधा और ट्रिगर दबा दिया। एयर गन से निकला छर्रा रवि की छाती में दिल के पास लगा जिससे उसकी मौत हो गई।