घर में अकेली थी नवविवाहिता, परिजन लौटे तो फांसी के फंदे पर लटकी मिली - karera News

Bhopal Samachar
करैरा। खबर जिले के करैरा अनुविभाग के दिनारा थाना अंतर्गत आने वाले गांव छितीपुर से आ रही हैं कि गांव में ही निवास करने वाली एक नवविवाहिता घर में फांसी के फंदे पर लटकती मिली हैं,पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं।

जानकारी के मुताबिक ज्योति उम्र 23 साल पत्नी कौशल राजपूत निवासी छितीपुर ने गुरुवार की दोपहर 12.23 बजे फांसी लगा ली। घटना के समय परिजन घर से बाहर थे। घर लौटने पर देखा तो ज्योति फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी। मामले की सूचना दिनारा थाना पुलिस को दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और पीएम कराकर शव परिजन को सौंप दिया। आत्महत्या करने की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है।पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर विवेचना जारी रखी है।