शिवपुरी। जिला अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती 5 और आईसोलेशन वार्ड में भर्ती 8 मरीज आज ठीक होकर अपने घर गए। जिनका सीएमएचओ एएल शर्मा, टीकाकरण अधिकारी संजय ऋषिश्वर और सिविल सर्जन राजकुमार ऋषिश्वर ने माला पहनाकर उनका उत्साहवर्धन किया और उन्हें घर पर रहने की सलाह दी। इस दौरान स्वस्थ हुए मरीजों ने अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस दौरान डॉ. संजय ऋषिश्वर और उनके अनुज राजकुमार ऋषिश्वर ने मरीजों से उनके स्वास्थ्य को लेकर चर्चा की और उन्हें बताया कि घर पर रहने के दौरान उन्हें क्या-क्या सावधानियां बरतनी होंगी। डॉ. ऋषिश्वर ने मरीजों को खाने-पीने के साथ-साथ स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए योग करने की सलाह दी। उन्होंने आईसीयू मेें रहकर ठीक हुए मरीजों को चेस्ट के व्यायाम के तरीके बताए।