कोरोना में शादी: दुल्हन के दादा पर FIR, मिठाई बेचने वाले पर भी मामला दर्ज - kolaras News

Bhopal Samachar
कोलारस। लुकवासा के साखनौर गांव में कोविड गाईडलाईन का उल्लंघन कर वैवाहिक कार्यक्रम और गोठ का आयोजन करने वाले 7 लोगों पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। वहीं सेसई पर मिठाई की दुकान खोलने पर पुलिस ने दुकानदार पर भी एफआईआर दर्ज की है।

जानकारी के अनुसार साखनौर गांव में एक युवती की शादी उसके दादा प्रेमा आदिवासी द्वारा कराई जा रही थी। जहां कोविड गाईडलाईन का उल्लंघन कर लोगों की भीड़ एकत्रित की। जिसकी जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और दुल्हन के दादा प्रेमा आदिवासी पर एफआईआर दर्ज कर ली।

इसके अलावा कोलारस कस्बे में एक स्थान पर गोठ का कार्यक्रम आयोजित कर रहे विमल जाटव, करन जाटव, नरेंद्र जाटव, मानसिंह जाटव, कैलाश जाटव और धर्मवीर जाटव पर पुलिस ने कार्रवाई की है। इसी तरह सेसई सड़क पर मिठाई की दुकान खोलकर व्यापार कर रहे अभय पुत्र नंदकिशोर गुप्ता के खिलाफ भी पुलिस ने भादवि की धारा 188, 269, 270 के तहत कायमी की है।