शिवपुरी। जिले में कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए शहर में पीएस होटल में सौ बिस्तरीय कोविड केयर सेंटर तैयार किया गया है। बुधवार को कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के साथ मंत्री श्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा ने कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया वहां उन्होंने स्टाफ से भी चर्चा की और जरूरी निर्देश भी दिये।
उन्होंने कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीजों की जानकारी ली और व्यवस्थाओं के संबंध में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से भी चर्चा की। PS होटल में कोविड मरीजों के लिए केयर सेंटर बनाया गया है यहां स्टाफ भी तैनात किया गया है।
डॉक्टर द्वारा भी मरीजों की निगरानी की जा रही है और उन्हें दवाएं दी जाती हैं। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने डॉ पवन जैन एवं और सेवानिवृत्त सिविल सर्जन डॉ गोविंद सिंह को भी समन्वय के लिए नियुक्त किया है। ताकि कोविड केयर सेंटर में सभी व्यवस्था ठीक रहें।