शिवपुरी। जिले की फिजा में फैला कोरोना संक्रमण के कारण शिवपुरी जिला दहल गया हैं लगातार एक के बाद एक हद्धय को गमनीन करने वाली खबरे आ रही हैं,आम जन कोरोना संक्रमण के शिकार हो रहे है और मौते भी हो रही हैं।
कोरोना संकमण से हमको बचाते और सचेत करते पुलिसकर्मी भी इस संक्रमण का शिकार हो रहे हैं,आज कोरोना काल में अपना फर्ज निभाते हुए संक्रमित हुए अजाक थाने पर तैनात दीवान प्रेमनारायण दिवेद्धी कोरोना से जंग लड़ते शहीद हो गए। ड्यूटी के दौरान संक्रमित प्रेमनारायण को 23 अप्रैल को जिला अस्पताल भर्ती करवाया गया था।
जैसे की यह दुखद सूचना जिला कलेक्टर अक्षय सिंह,एसपी राजेश सिंह चदेंल और अन्य पुलिस अधिकारियो सहित साथी पुलिसकर्मीयो को मिली तो महकमे में दुख की लहर दौड गई। शहर के मुक्तिधाम पर प्रेमनारायण का अंतिम संस्कार कोविड नियम से हुआ।इस दौरान उन्हें पुष्प चक्र के साथ गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।
1 बेटा, 2 बेटी छोड़ गए
फर्ज निभाते शहीद हुए नगर के नरेंद्र नगर छतरी रोड निवासी प्रेमनारायण बेहद शालीन और मिलनसार व्यक्ति थे। उनकी दो बेटी और एक बेटा है। सभी के हाथ पीले हो चुके। बेटा राहुल द्विवेदी बैंक में मैनेजर है।