करैरा। खबर जिले के करैरा अनुविभाग की सुनारी पुलिस चैकी क्षेत्र से आ रही हैं कि सुनारी चैकी क्षेत्र में शुक्रवार को एक तेज रफ्तार बोलेरो गाडी ने बाईक को उडा दिया,इस हादस में एक महिला की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार राम बाई रावत निवासी भितरवार अपने भतीजे के साथ सूंड गांव की तरफ जा रही थी। सुनारी चैकी क्षेत्र में राजपुरा गांव के पास अंधे मोड़ पर बोलेरो ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल महिला को परिजन भितरवार ले गए, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने बोलेरो चालक के खिलालफ मामला दर्ज कर लिया हैं।