विद्यार्थी परिषद बैराड़ ने चलाया आरोग्य अभियान - Bairad News

Bhopal Samachar
बैराड़। जिले के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर ईकाई बैराड द्वारा घर घर जाकर लोगों को जागरूक .करने का कार्य किया जा र हा है एवं मास्क वितरण किया जा रहा है, एवं जरूरत मंद लोगों को दवाई भी विद्यार्थी परिषद पहुंचा रहा है ।

नगर मंत्री प्रशांत शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हम घर घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी ले रहे है एवं उन्हें यह समझाइश दे रहे है कि कुछ समय तक आप अपने घर पर ही रहे एवं अतिआवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले । यदि जरूरत पडने पर घर से बाहर जा रहे है तो डबल मास्क लगाकर जावें एवं सेनेटाइजर का इस्तेमाल भी करें ।

श्री शर्मा ने लोगों से आव्हान किया "सेवा परमो धर्म:" अर्थात् सेवा ही परम धर्म है। मंत्री प्रशांत शर्मा ने कहा जो लोग सक्षम है वह अपने आस पास के घर एवं बस्तियों में जरूरत मंद लोगों को क्रपया राशन मुहैया कराये बैराड नगर एवं ग्रामीण के सभी समाजसेवी कोशिश करें कि इस विषम परिस्थिति में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे जिन व्यक्तियों के पास राशन एवं अन्य सामग्री उपलब्ध नहीं है वह विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं से सम्पर्क करें।

एवं जल्दी ही हम इस कोरोना महामारी से जीतकर आपस में मिलकर खुशियां बाटेंगे जब तक किसी सामूहिक कार्यक्रम में शामिल न हो ।। इस आरोग्य अभियान के अन्तर्गत पशु सेवा भी विद्यार्थी परिषद के द्वारा की जा रही है। आरोग्य अभियान निरन्तर 12 दिन से चल रहा है।एवं पूर्व में जारी हेल्पलाइन नंबर पर जिसने मदद मांगी उसकी मदद परिषद द्वारा की गई।

शिवपुरी जिले से लगभग 15 टीम विद्यार्थी परिषद द्वारा बनाई गई है जो अब तक 1300 से भी अधिक परिवारों एवं 6000 व्यक्तियों के बीच पहुंची है । इस अभियान में नगर मंत्री प्रशांत शर्मा , नगर अध्यक्ष शुभम शर्मा ,नगर उपाध्यक्ष कपिल शर्मा,सुनील राजोरिया, नगर सहमंत्री सुजीत शर्मा, नगर सहमंत्री आयुष सिंघल , प्रेम नामदेव , उमेश सिंघल, देवेंद्र कुशवाह, स्वपनिल गोयल आदि कार्यकर्ता घर घर जाकर सेवा दे रहे है।