शिवपुरी। सिटी कोतवाली क्षेत्रांतर्गत आने वाली बडौदी पर स्थित कलारी के सामने एक डंपर ने बाइक सवार को रौंद दिया। बताया जा रहा है कि यह हादसा जब हुआ डंपर चालक डंपर को बेक कर रहा था। पीछे बाइक पर एक युवक बैठा था,डंपर के लापरवाही बेक होने पर बाइक सवार पर डंपर का पहिया चढ गया। जिससे उसकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक सुरेंद्र बंसल उम्र 45 वर्ष पुत्र रामविलास निवासी तारकेश्वरी कॉलोनी शुक्रवार को अपने दोस्त शिवचरण धाकड़ के संग बाइक से घर आ रहा था। शाम 5.45 बजे बड़ौदी पर कलारी के सामने पहुंचे तो डंपर क्रमांक एमपी33 एच2028 के चालक ने तेजी एवं लापरवाही से बैक लिया।
जिससे सुरेंद्र बंसल बाइक से नीचे गिर गया और डंपर के पहिए के नीचे आने से घायल हो गया। इलाज के लिए जिला अस्पताल शिवपुरी लेकर आए। यहां से डाॅक्टर ने ग्वालियर रैफर कर दिया।
मृतक के भाई नरेंद्र बंसल ने बताया कि ग्वालियर ले जाते समय रास्ते में ही सुरेंद्र ने दम तोड़ दिया। शुक्रवार को शिवपुरी में पीएम कराया गया। सिटी कोतवाली पुलिस ने डंपर जब्त कर अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। डंपर केशव सिंह गुर्जर के नाम से बताया जा रहा है।