पोहरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के मकलीझरा के पास से आ रही है। जहां आज एक बाईक सबार युवक गाय को बचाने ने फैर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस मामले की सूचना पर डायल 100 के पायलेट अजीत शर्मा घायल युवक को उपचार के लिए पोहरी स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे। जहां युवक की गंभीर हालात को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया। जहां युवक की जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार शाहनाबाज खांन पुत्र शिराज खान उम्र 28 साल निवासी किले के अंदर पोहरी अपने घर से मकलीझरा तरफ जा रहा था। तभी पोहरी- बैराड़ रोड पर मकलीझरा के नजदीक बाइक गाय को बचाने के फैर में फिसल गई। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
इस मामले की सूचना पर डायल 100 का पायलेट अजीत शर्मा घायल युवक को उपस्वास्थ्य केन्द्र पोहरी लेकर पहुंचा। जहां युवक की गंभीर हालात को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया। जहां युवक की जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई।