पिछोर। मायापुर थाना क्षेत्र के पडोरा गांव में पानी भरकर ला रही महिला में बाइक सवार ने टक्कर मार दी। हादसे में घायल युवती को इलाज के लिए पिछोर अस्पताला में भर्ती कराया गया।
राजकुमारी (22) पत्नी बृजेंद्र आदिवासी निवासी पडोरा शनिवार को कुए से पानी भरकर घर जा रही थी। तभी बाइक सवार रिंकू पुत्र करनसिंह जाटव ने लापरवाही पूर्वक सामने से राजकुमारी में टक्कर मार दी।
टक्कर मारकर बाइक सवार मौके से भाग निकला। संग पिता आ रहा था, उसने बेटी को अस्पताल पहुंचाया। सिर में गंभीर चोट बताई जा रही है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामला जांच में ले लिया है।